Registered by Govt. of Tamilnadu Under act, 1975, SL No. 280/2015
Registered by Govt. of India Act XXI 1860, Regn SEI 1115

  • इस वर्ष का पंचगव्य चिकित्सा महासम्मेलन उत्तर प्रदेश प्रान्त स्थित- मथुरा शहर के वृंदावन नगर के फोगला आश्रम में 22-23-24 नवंबर माह में आयोजित किया गया है| समय प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीकरण शुल्क 1500 रुपए मात्र, भोजन एवं निवास के लिए अलग से सम्पर्क करें- गव्यसिद्ध शतीश गर्ग उत्तर प्रदेश – 9897606239 एवं गव्यसिद्ध डॉ. रणवीर सिंह उत्तर प्रदेश 9498657953

  • प्रादेशिक संगठन

  • पंचगव्य विचार (Poll) 18:05:23

    भारत में पंचगव्य सहित कई पारंपरिक चिकित्सा उच्चकोटि के हैं लेकिन सरकारें इनकी वैद्द्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा कर रखा है, ऐसी पारंपरिक विद्द्या को पुर्णतः स्थापित करना होगा. – वैद्द्य महासभा, केरल

    View Results

    Loading ... Loading ...
  • सूचना

  • सभी थेरेपी के डॉक्टर, वैद्द्य, थेरेपिस्ट आदि के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम
    (1) एडवांस पंचगव्य थेरेपी – 1 वर्ष का पाठ्यक्रम एवं 1 वर्ष का अभ्यासक्रम
    (2) इंटीग्रेटेड पंचगव्य थेरेपी – 1.5 वर्ष का पाठ्यक्रम एवं 1 वर्ष का अभ्यासक्रम
    (3) गर्भशुद्धि-गर्भधारण-प्रसूति व बालपालन थेरेपी – 5 दिवस
    (4) विशेषज्ञ कोर्स – हृदय, कैंसर, अर्थरेटिक्स, टीबी, चर्मरोग, माइग्रेन, पुरुष बाँझपन, नारी बाँझपण, बाल रोग, सिकल सेल, फस्टएड, हड्डी, डायबीटीक्स. – 3 दिवस
    भारत में पहली बार सभी भारतीये भाषाओं में पंचगव्य चिकित्सा विज्ञान (गऊमाँ के गव्यों) की आधिकारिक पढाई. पंचगव्य अब एक सम्पूर्ण चिकित्सा थेरेपी. हमारा नारा है
  • आन्दोलन से जुड़ें

  • हमारा सपना

    “पंचगव्य डॉक्टर असोसिएशन” की स्थापना 2015 में तमिलनाडु सरकार के अंतर्गत हुई थी. पहली बार चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को डॉक्टर असोसिएशन नाम मिला. इसी आधार पर 2016 में इसका पंजिकरण केंद्र सरकार के अंतर्गत हो गया. इसमें पंचगव्य गुरूकुलम, पंचगव्य विद्यापीठम या इसके विस्तार केन्द्रों से कम से कम एम्. डी. (पंचगव्य) की शिक्षा प्राप्त गव्यसिद्ध डॉक्टर सदस्य बन सकते हैं. पंचगव्य चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्य जो पंचगव्य गुरूकुलम, पंचगव्य विद्यापीठम या इसके विस्तार केन्द्रों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वे भी “अभ्यर्थी” सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं. जो की उनके नामांकन तिथि से 36 माह के लिए वैद्य होगा. इसके बाद वे स्थाई सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.

    “पंचगव्य डॉक्टर असोसिएशन” के गठन का मूल उद्देश्य पंचगव्य गुरूकुलम, पंचगव्य विद्यापीठम या इसके विस्तार केन्द्रों से प्रति वर्ष तैयार होने वाले पञ्चगव्य के डॉक्टरों को चिकित्सा के सम्बन्ध में सही – सही मार्ग दर्शन मिल सके. उन्हें समय – समय पर कानूनी सावधानियों से भी अवगत कराया जाता रहे. नए – नए शोध की भी जानकारी उन्हें प्रतिवर्ष होने वाले महासम्मेलनों में मिलाता रहे. साथ ही प्रादेशिक पंचगव्य सम्मलेन सभी प्रदेशों में प्रतिवर्ष मनाया जाये ताकि लोगों में पंचगव्य के प्रति जाग्रति बढती रहे.

    ज्ञातव्य है की “पंचगव्य डॉक्टर असोसिएशन” प्रतिवर्ष एक महासम्मेलन अलग – अलग प्रदेशों में अमर बलिदानी राजीव भाई की भारतीय तिथि के अनुसार “काल भैरव अष्टमी” के दिन आयोजित करता रहा है. पहला महासम्मेलन वर्ष 2014 में चेन्नई और कट्टावाक्कम में किया गया था. द्वितीय महासम्मेलन महाराष्ट्र के सांगली में आयोजित किया गया था. तृतीय महासम्मेलन राजस्थान के पुष्कर में हुआ. चतुर्थ महासम्मेलन गुजरात के द्वारिका में और पाचवां पंचगव्य चिकित्सा महासम्मेलन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 9 नवम्बर से 12 नवम्बर के बीच संपन्न हुआ.

    असोसिएशन का एक और मुख्य उद्देश्य गव्यसिद्धों को संगठित रखना, नए – नए औषधियों से गव्यसिद्धों को अवगत करना, समय – समय पर भारत भर में पंचगव्य चिकित्सा सम्मलेन आयोजित करना, राज्य स्तरीए सम्मलेन आयोजित करना, जिला स्तारिये पंचगव्य सम्मलेन आयोजित करना आदि है.

    जो गव्यसिद्ध “पंचगव्य डॉक्टर असोसिएशन” के सदस्य बनेंगे, उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. जिसमें उनका पंजीकरण अंक इस प्रकार होगा – “एम.पी.डी.ए-0111/17” (MPDA-0111/18).

    9 thoughts on “हमारा सपना”

    1. admin says:

      abhi suru nhi hua hai.

    2. admin says:

      Abhi suru nahi hua hai.

    3. PARVESH KUMAR GUPTA says:

      I HAVE SMALL DAIRY HAVE 100 DESI COW ,I WANT MADE PANCHGAWYA

      1. admin says:

        join M.D.Panchgavya
        Call 8950095000

    4. Saurav kumar says:

      सपना देसी गाय के नसल को दुबारा अस्थ्पीत करना

    5. Saurav kumar says:

      गुरु जी मै एमडी पंचगवया का कोर्स कांचीपुरम मे 1 साल रह कर श्रम दान दे कर करना चाहता हूँ मेरा मार्ग दर्शन करे
      कि मै कब आ सकता हूँ क्यूँ कि मुझे आना हि हैं

      1. admin says:

        contact: 9445066626 and 8950095000
        http://www.panchvidya.org

    6. pramod kumar says:

      गुरु जी मै एमडी पंचगवया का कोर्स राजस्थान में करना चाहता हूँ मेरा मार्ग दर्शन करे
      कि मै कब आ सकता हूँ क्यूँ कि मुझे आना हि हैं

      1. admin says:

        contact: 9445066626 and 8950095000
        http://www.panchvidya.org

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *